पेटीएम (Paytm Share Price) दूसरे दिन भी लुढ़के, क्या होगा आगे ? बिजनेस by Daya Shankar - November 22, 2021December 7, 20210 नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी डिजिटल कम्पनी पेटीएम (Paytm) की पैरंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। कंपनी का शेयर गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। गुरुवार को शेयर बाजार में दस्तक के दिन इसमें 27 फीसदी गिरावट आई थी। सोमवार को कम्पनी पेटीएम (Paytm Share Price) के शुरुआती कारोबार में इसमें करीब 13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का शेयर दो दिन में करीब 40 फीसदी गिर चुके है। पेटीएम (Paytm) के शेयर अभी तक का हाल: आज सुबह 11.30 बजे तक 11.98 फीसदी की गिरावट के साथ 1376.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। बीएसई (BSE) पर कारोबार के दौरान यह 1350.35 रुपये तक गिर गया था। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट आ सकती है। कंपनी के मुनाफे को लेकर अभी उम्मीद नहीं लगायी जा सकती है। आपको बता दें कि पेटीएम (Paytm) की पैरंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन्स के शेयर का इश्यू प्राइज 2150 रुपये था और यह बाजार में 1950 रुपये में लिस्ट किया गया था। क्या है कहना मार्केट विश्लेषकों का पेटीएम (Paytm) पर: पेटीएम (Paytm) भारतीय शेयर बाजार का अभी तक का सबसे महँगा IPO जिसकी कीमत करीबन 18,300 करोड़ रुपये है। विश्लेषकों का कहना है की पेटीएम (Paytm) के शेयर मार्केट कमजोरी का कारण इसका मार्केट वैल्यूएशन हो सकती है। बाजार में पहले भी ऐसे कई IPOs आए थे, जिनका वैल्युएशन बहुत ज्यादा था और ऐसी कंपनियों में भी निवेशकों ने दिलचस्पी कम ही दिखाई थी। कुछ मार्केट विश्लेषकों का यह भी कहना है की इस शेयर की प्राइस बाजार में 1200 रुपये में लिस्ट किया जाना चाहिए था। क्योकि बिडिंग के समय इसके ग्रे मार्किट प्रीमियम (GMP) करीबन 150 रूपये था। जो लुढक़कर बिडिंग होने तक 40 रूपये तक पहुंच चुका था। वही दूसरी तरफ भारत के सबसे बड़ी कम्पनियाँ जैसे – टाटा ग्रुप, रिलाइंस के शेयर प्राइस भी पेटीएम (Paytm) के लिस्टिंग प्राइस से काफी कम रहे है। इन वजहों से कारण भी पेटीएम (Paytm) में निवेशकों ने दूरी बना रखीं है। ग्रे मार्किट प्रीमियम (GMP) पर अधिक जानकारी के लिए moneycontrol की यह रिपोर्ट जरूर पढ़े। https://www.moneycontrol.com/news/business/ipo/paytm-ipo-grey-market-premium-falls-as-listing-day-nears-7727821.html Disclaimer: ऊपर दिए गए विचार व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं। Explainedpost.com उपयोगकर्ताओं को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करने की सलाह देता है। यह भी पढ़े: अभी नहीं ख़रीदे Jio Phone Next! कीमत में होगी बड़ी गिरावट