चीन में फोर्टनाईट (fortnite) गेम ने सर्वर किए शटडाउन। टेक्नोलॉजी by Daya Shankar - November 18, 2021December 7, 20210 साइबर कानून को लेकर चीन सरकार हमेशा से ही सख्ती दिखाती रही है। चीन में फेसबुक, ट्विटर जैसे अनेकों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पहले से ही प्रतिबंधित है। इन प्लेटफार्म की जगह यहां के लोग स्वदेशी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है। जिसके सर्वर चीन में स्थित हैं। इस वजह से लोगो का एप्लीकेशन का डाटा देश तक ही सीमित रहता है। फोर्टनाईट गेम चीन में २०१८ से बीटा वर्जन में मौजूद है। हालांकि, यह गेम साइबर कानून में सख्ती के कारण कभी अपने मुख्य संस्करण में पहुँच ही नहीं पाया। जिस कारण से अब इसके डेवलपर्स को इसका सर्वर चीन में बंद करना पद रहा है। आपको बता दे की चीन के सरकारी नियमों के अनुसार, १९ साल के कम उम्र के लोग सप्ताह में ३ घंटे से ज्यादा गेम नहीं खेल सकते है। वही देश में वर्चुअल सामान बेचने का परमिट लेना कंपनियों को काफी मुश्किल पढ़ता है। जिस वजह से गेमिंग कम्पनी को अपने फ्रीमियम business मॉडल से प्रॉफिट कमाना महंगा पड़ रहा है। आपको बता दे की इस मॉडल से कम्पनी कुछ फीचर्स उपभोक्ताओं को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए देती है। और प्रीमियम फीचर्स के लिए चार्ज करती है। हालांकि, आधिकारिक तौर से कंपनी कारणों पर चुप्पी साधे हुई है। परन्तु चीन की सख्त साइबर कानून इसका मुख्य कारण हो सकते है। न्यूज सोर्स : fn.qq यह भी पढ़े – 5G कनेक्शन के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार। जाने इस रिपोर्ट में !