Motorola Moto G Power (2022) 50MP कैमरा और Helio प्रोसेसर के साथ लांच टेक्नोलॉजी by Daya Shankar - November 18, 2021December 7, 20210 मोटोरोला कंपनी ने मोटो G पावर का नया वर्ज़न रिलीज़ कर दिया है। यह फ़ोन २०२२ के जनवरी महीने से बाजार में उपलब्ब्ध कर दिया जायेगा। यह फ़ोन २०२१ मॉडल का एडवांस वर्जन होगा जो इस साल के पहले महीने में आया था। Motorola Moto G Power मेडिएटेक के Helio G37 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी के साथ आएगा। कैमरा सेटअप की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सेल के मैन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। हालाँकि, फिंगरप्रिंट सेंसर अभी भी बैकसाइड में ही देखने को मिलेगा। Moto G Power (2022) फीचर्स और कीमत : मोटो G Power का नया वर्जन $199/ $२४९ US price (Rs-14,700 ) के शुरुआती कीमत के साथ अमेरिका में लॉच कर दिया गया है। फीचर्स के बात करे तो यह फ़ोन एन्ड्रियड 11 पर आधारित होगा। 6.5-inch HD+ रेसोलुशन जो 90 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। फ़ोन में 4GB के रेम और MediaTek Helio G37 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। स्टोरेज के लिए 64GB तक का इनबिल्ट सपोर्ट मिलेगा जिसे SD कार्ड के मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे ५० मेगापिक्सेल का मैन सेंसर , 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी होगा। सेल्फी के लिए 8MP का पंच होल कैमरा दिया गया है। जो f/2.0 अपर्चर के साथ आएगा। Motorola Moto G Power में 5,000mAh की बैटरी पावर है। कंपनी का दावा है की यह फ़ोन सिंगल चार्ज में ३ दिन तक चलेगा। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V5 , Wi-Fi 802.11 ac, GPS, A-GPS, USB Type-C पोर्ट है। तथा IP52 सर्टिफिकेशन के साथ यह फ़ोन वाटर और डस्ट प्रूफ भी होगा। सेंसर्स के लिए फ़ोन में accelerometer, ambient light sensor, barometer, compass/ magnetometer, gyroscope, proximity सेंसर भी मौजूद है। सोर्स: Motorola यह भी पढ़े – Redmi Note 11T नाम से भारत में दस्तक दे सकता है पोको M4 Pro 5G ! फीचर्स की होगी बारिश