You are here

5G कनेक्शन के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार। जाने इस रिपोर्ट में !

5G Connection

जहाँ एक तरफ भारत में सभी स्मार्टफोन्स कम्पनीज 5G फ़ोन्स लांच करने की होड़ में लगे हुए है। देसी हो या विदेशी ब्रांड, सभी मार्किट में अपना ज्यादा से ज्यादा शेयर चाहते है। वही भारत सरकार ने 5G Connection स्पेक्ट्रम के ट्रायल, जो 2022 के फर्स्ट क्ववाटर में होने वाले थे। उसे कुछ महीने के लिए आगे बड़ा दिया है।

रिपोर्ट्स की माने तो DoT (डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलेकमुनिकशन्स) ने 5G Network ट्रायल्स को 6 महीने के लिए आगे कर दिया है। रिपोर्ट्स में यह बताया गया है की वर्तमान में 5G इंटरनेट के जरुरी औसतन स्पेक्ट्रम की कीमत बहुत ज्यादा है। जो इस देरी का एक मुख्य कारण है।  एक पब्लिकेशन की माने तो मिनस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स और ISRO की तरफ से भी बहुत से स्पेक्ट्रम को अभी खाली किये जाना है। आपको बता दे की वर्त्तमान में मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स 3300-3400 MHz band और ISRO 3400-3424 MHz band को सपोर्ट करते है।

कितनी इंटरनेट स्पीड मिलेगी नए 5G नेटवर्क में –

5G कनेक्टिविटी 4G की तुलना में ३ गुना ज्यादा स्पेक्ट्रम की क्षमता रखता है। जिसकी वजह से हमे 5G नेटवर्क में 4G से १० गुना तक ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलती है। यानि किसी भी डाटा को डाउनलोड या अपलोड करने की क्षमता 4G से काफी बेहतर मिलेगी। 5G नेटवर्क के आने से हमे बहुत से क्षेत्र जैसे – एजुकेशन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट होम्स के टेक्नोलॉजी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

वोडाफोन -आईडिया (Vi) 5G नेटवर्क में मिलेगी 100 Mbps की स्पीड –

ET की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन -आईडिया (Vi Network) ने गुजरात के गांधीनगर में अपने 5G स्पेक्टरम का सफल परीक्षण किया है।  कंपनी के अनुसार इस टेस्ट में करीबन 100 Mbps की डाउनलोड की स्पीड देखीं गयी है। इस स्पेक्ट्रम के लिए नोकिआ कपनी के हार्डवेयरस का इस्तेमाल किया गया है। इस सफल परिक्षण से 17.5 km के क्षेत्र को 5g Connection में 100Mbps की उच्चतम स्पीड दी जा रही है।  

Image credits: freepik.com

One thought on “5G कनेक्शन के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार। जाने इस रिपोर्ट में !

Comments are closed.

Top